मदन लाल कुर्रे
चाहे षिक्षा का क्षेत्र हो चाहे खेलों का क्षेत्र हो, प्रशिक्षण के स्थानांतरण की यह संरचना कोई नयी नहीं है। जब पहले सीखे गये प्रशिक्षण अथवा ज्ञान से कुछ नया सीखना प्रभावित हो तो यही प्रशिक्षण का स्थानांतरण कहलाता है। एक स्थिति में सीखा गया हूनर दूसरी जगह प्रयोग किया जा सकता है। ऐसे ही खेलों में प्रशिक्षण के स्थानांतरण का खेलां पर प्रभाव पड़ता है या नहीं यह निष्चित नहीं है कि स्थानांतरण प्रत्येक स्थिति से दूसरी स्थितियों में होता है। यह भी निष्चित नहीं है कि सिखलाई की एक स्थिति से दूसरी में जाने में पक्के तौर पर सहायता मिलेगी। यह भी हो सकता है कि बाद की सीख को बुरी तरह प्रभावित भी कर सकता है। इस शोध में प्रशिक्षण के स्थानांतरण का खेलों पर प्रभाव का अध्ययन किया गया है, शोध के विषय के रूप में जगदलपुर जिला बस्तर छत्तीसगढ़ के शहीद महेन्द्र कर्मा विष्वविद्यालय के 50 खिलाड़ियों का चयन किया गया। जिसमें अलग-अलग खेलों के खिलाड़ियों को शामिल किया गया, शोध से यह तथ्य सामने आया कि प्रशिक्षण के स्थानांतरण का 50 में से 47 खिलाड़ी याने 94 प्रतिशत ने स्वीकारा व माना कि प्रशिक्षण के स्थानांतरण का खेलों पर धनात्मक प्रभाव पड़ता है। जबकि 50 में से 03 खिलाड़ी याने 06 प्रतिषत ने स्वीकारा व माना कि प्रशिक्षण के स्थानांतरण का खेलों पर ऋ्णात्मक प्रभाव पड़ता है।
Pages: 115-117 | 94 Views 37 Downloads